लाइफस्टाइल डेस्क : खूबसूरत त्वचा और बाल कौन नहीं चाहता है। लेकिन इसके लिए एक्स्ट्रा केयर और सही रूटीन होना बहुत जरूरी है। खासकर ठंड में बालों से संबंधित कई सारी परेशानियां लोगों को होती है। जिसमें रूसी (dandruff) सबसे बड़ी समस्या है। सर्दी के दिनों में अक्सर खोपड़ी की स्किन ड्राई होकर निकलने लगती है और इससे खुजली, जलन और रूखापन महसूस होता है। साथ ही यह बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है, क्योंकि इससे बाल रूखे, बेजान और झड़ने लगते हैं। ऐसे में डैंड्रफ से कैसे बचा जाए (hair care in winters), आइए हम आपको बताते हैं...