51 लोगों को मौत के मुंह में धकेल ड्राइवर तैरकर आ गया बाहर, देखें सीधी बस हादसे की 10 मार्मिक तस्वीरें

Published : Feb 16, 2021, 02:34 PM ISTUpdated : Feb 17, 2021, 07:00 AM IST

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बस दुर्घटना हुई। इस हादसे में 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बस का ड्राइबर घटना के बाद खुद तैरकर बाहर आ गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को लेकर 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा पीएम रिलीफ फंड से की है, जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 10 तस्वीरों के माध्यम से देखिए घटना की सबसे दर्दनाक तस्वीरें...

PREV
111
51 लोगों को मौत के मुंह में धकेल ड्राइवर तैरकर आ गया बाहर, देखें सीधी बस हादसे की 10 मार्मिक तस्वीरें

हादसा मंगलवार सुबह 7:30 बजे हुआ। 54 यात्रियों के साथ सतना जा रही बस 22 फीट गहरी बाणसागर नहर में गिरी। मरने वालों में 21 पुरुष, 18 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।

211

पुलिस हिरासत में आए ड्राइवर ने बताया कि बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा था। इसी दौरान नियंत्रण खो दिया।

311

हादसा सीधी से 80 किमी और सतना से करीब 100 किमी रामपुर नैकिन के पास सरदा गांव में हुआ। बस सुबह 6 बजे सीधी से रवाना हुई थी। बस में 32 की जगह 54 लोग बैठाए गए थे। सीधी-सिंगरौली जिले के यात्रियों की संख्या बस में ज्यादा थी। 

411

बस में 12 लड़के-लड़कियां रेलवे, NTPC और नर्सिंग की परीक्षा देने सतना जा रहे थे। कुछ बच्चे माता-पिता के साथ रीवा जाने के लिए बस में बैठे थे।

511

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तलब किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लापरवाह अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

611

सीधी हादसे के बाद सीएम शिवराज ने अपने कल के भी सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वो कल बुधवार 17 फरवरी को दमोह जाने वाले थे, लेकिन अब दमोह दौरा स्थगित कर दिया गया है।

711

मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा है कि बस का परमिट रद्द कर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को घटनास्थल पर भेजा गया है।

811

आशंका जताई जा रही है कि तेज बहाव के कारण लोग घटनास्थल से काफी दूर बह गए होंगे। फिलहाल बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है।

911

सीधी हादसे के बाद सीएम शिवराज ने अपने कल के भी सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वो कल बुधवार 17 फरवरी को दमोह जाने वाले थे, लेकिन अब दमोह दौरा स्थगित कर दिया गया है।
 

1011

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम बड़े उत्साह से 1 लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम सम्पन्न करने वाले थे। लेकिन, सुबह 8 बजे ही मुझे ये सूचना मिली कि सीधी ज़िले के बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी एक बस नहर में गिर गई है। इसलिए आज कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा।
 

1111

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में मरने वाले यात्रियों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा किए हैं।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories