सोनाली बड़वानी के पानसेमल तहसील के आमदा गांव की रहने वाली है। उसकी फैमिली में माता-पिता, एक भाई और एक बहन है। सोनाली की बहन शर्मिला की उम्र 12 साल, जबकि भाई 10 साल का है। सोनाली के दोनों भाई-बहन कद-काठी, वजन में सामान्य है। जबकि सोनाली की हाइट डेढ़ से दो फीट बताई जा रही है।