बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाकर आधिकारियों को हालातों से निपटने के लिए आदेश दे दिए हैं। सभी जिलों में एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए पहुंच चुकी हैं। कई इलाकों में हेलिकाप्टर भी लोगों की मदद के लिए पहुंच चुके हैं। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 31 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा, आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोक नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।