किसान रोते हुए बोले-हमारा तो सब कुछ बर्बाद हो गया, हमने कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन बारिश की वजह से सब खत्म हो गया। अब कैसे उधार चुकाएंगे और बच्चों को पेट पालेंगे। पता नहीं अब क्या होगा परिवार का,सबकुछ नष्ट हो गया है। दोनों किसान एक दूसरे को समझाते हुए विलप करने लगे।