Published : Aug 29, 2020, 01:49 PM ISTUpdated : Aug 29, 2020, 01:54 PM IST
इंदौर. देश में ज्यादातर सड़क हादसे खराब मौसम, भारी बारिश की वजह से होते हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से ऐसे ही एक एक दर्दनाक हदासे की खबर सामने आई है, जहां दो ट्रकों का आमने-सामने भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों में सवार लोग केबिन से गिरकर एक दूसरे के ऊपर आ गिरे। जिसमें तीन लोगों को की मौके पर मौत हो गई, वहीं पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
दरअसल, यह भयावह हादसा शनिवार सुबह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनवाड़ी के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रहे दो ट्रक एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल भेजा दिा गया।
24
बता दें कि इंदौर से कानपुर आ रहे एक ट्रक में प्याज भरी हुई थी, जबकि दूसरे में किराने का सामना रखा हुआ था। फिलहाल हादसे की वजह तेज बारिश बताई जा रही है, जिसके चलते वह फिसल गए और यह हादसा हो गया। एक्सीडेंट होते ही दोनों ट्रकों का सामान सड़क पर बिखर गया और उनके साथ ट्रक में बैठे लोग भी नीचे आ गिरे।
34
हादसा होते ही सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रकों को हटाने के लिए जेसीबी बुलवाई, लेकिन वह भी बारिश के चलते पलटी खाकर बीच सड़क पर आ गए। जिससे हाईवे एक तरफ से बाधित हो गया, हलांकि बाद में ट्रकों को एक तरफ कर दिया गया।
44
इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। मृतक अपने ही ट्रक में भरी प्याज के बीच इस हालत में पड़ा रहा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।