शहीद मनीष का बुधवार शाम में अंतिम संस्कार हुआ। अपने देश पर जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूत की देह पर लोग जगह जगह पुष्प वर्षा कर वीर मनीष को नमन कर रहे थे। करीब घर से 12 किलोमीटर दूर से सेना वाहन के आगे-आगे 100 बाइक सवार रैली के साथ चल रहे थे। लोग अपनी फेसबुक प्रोफाइल और स्टेटस पर उनकी फोटो लगाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। चौक, चौराहों पर मनीष के जयकारे के साथ पोस्टर लगाए गए थे। मुक्तिधाम पर फूलों से द्वार बनाया गया था। गांव के मुक्तिधाम में शाम लगभग 6 बजे राजकीय सम्मान के साथ मनीष का अंतिम संस्कार किया। बड़े भाई हरीश ने मनीष के शव को मुखाग्नि दी।