भोपाल. मध्य प्रदेश में दो दिन से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, प्रदेश के अधिकतर जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान ऊपर बहने लगा। प्रशासन को राज्य के सभी डैम के गेट खोलना पड़ा। भोपाल में जगह-जगह पानी भर गया है, आलम लगातार बारिश के कारण राजधानी की कोविड चिरायु हॉस्पिटल पानी-पानी हो गया है। वहां की सभी सेवाएं प्रभावित हो गईं, परिसर में आने जाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं शहर के निचले इलाकों में बनी बस्तियों के मकान की छतें गिर गईं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई।