भोपाल. मध्य प्रदेश में लगातार बारिश से पूरा प्रदेश जलमग्न हो गया है। वहीं नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण खेत में लगीं फसलें पानी में डूब गईं। खासकर सोयाबीन की फसल तो पूरी तरह बर्बाद हो गई, अगर बारिश का सिलसिला नहीं रुका तो धान भी गलने लगेगी। जिस तरह से बादल फट रहे हैं उन्होंने किसान की चिंदा बढ़ा दी है। शाजापुर जिले के किलोदा और अय्यापुर गांव से एक रुला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दो किसान जब अपने खेत में गए तो वह फसल देखकर रोने लगे, उनके सांसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तो बर्बाद फसल को देखकर खेत में अपना सिर पीटते-पीटते लेट गया और घर जाने के लिए तैयार नहीं हुआ।