Published : Sep 28, 2020, 09:42 AM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 12:54 PM IST
भोपाल, मध्य प्रदेश. बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में बदनामी झेल चुके STF के पूर्व डीजी और वर्तमान में स्पेशल डीजी अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा इस बार अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के कारण कुख्यात हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी को उसकी 'सहेली' के साथ देखकर इतना आगबबूला हुए कि सबके सामने पीटने लगे। इस घटना का वीडियो उनके बेटे आईआरएस अधिकारी पार्थ गौतम शर्मा ने ही वायरल किया। उन्होंने वीडियो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा डीजीपी को भेजकर पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। बता दें कि हनी ट्रैप में वे गिफ्ट में मिले एक फ्लैट के कारण चर्चाओं में आए थे। उनकी इसे लेकर डीजीपी से बहस तक हो गई थी। इसके बाद तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने उन्हें STF के डीजी पद से हटा दिया था। अब इस घटना के बाद भी उन्हें स्पेशल डीजी का पद गंवाना पड़ा है।