अमित शाह का शाही स्वागत: भोपाल के जंबूरी मैदान में पारंपरिक नृत्य के साथ अभिनंदन, देखिए ग्रैंड वेलकम की Photos

Published : Apr 22, 2022, 05:11 PM IST

भोपाल : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हैं। जंबूरी मैदान में वे तेंदुपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उनका यहां भव्य स्वागत किया गया। सागर से आए कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य में उनका वेलकम किया तो सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पौधा भेंट किया। इस दौरान शाही और पारंपरिक स्वागत से शाह गदगद दिखाई दिए। उन्होंने तीन-कमान हाथों में लेकर आदिवासी भाई-बहनों का आभार प्रकट किया और तेंदूपत्ता संग्राहकों को सौगात दी। देखिए अमित शाह के  ग्रैंड वेलकम की Photos..

PREV
15
अमित शाह का शाही स्वागत: भोपाल के जंबूरी मैदान में पारंपरिक नृत्य के साथ अभिनंदन, देखिए ग्रैंड वेलकम की Photos

छह महीने पहले जिस जंबूरी मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जनजातीय सम्मेलन में शामिल हुए थे। शुक्रवार को शाह भी यहीं पहुंचे। जंबूरी मैदान पहुंचते ही कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य से उनका स्वागत किया। स्थानीय जनजातीय कलाकारों द्वारा बनाए गए काष्ठ कला, तीर कमान और हस्तनिर्मित जैकेट भेंटकर शाह का अभिनंदन किया गया।
 

25

इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री ने प्रदेश के 26 जिलों के 28 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। अमित शाह और सीएम शिवराज ने वन समितियों का सम्मेलन में हितग्राहियों को तेंदूपत्ता के लाभांश का वितरण किया।  इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल मुरूगन, प्रहलाद सिंह पटेल, अजय कुमार मिश्रा और निशिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे।

35

मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह देश में पहली बार है जब किसी सरकार ने आदिवासियों को जंगल का मालिक बनाया है। शिवराज सिंह चौहान ने इस दिशा में जो भी कदम उठाए, वह अनुकरणीय हैं। सीएम शिवराज पीएम मोदी के सपने को साकार करने का काम कर रहे हैं।

45

अमित शाह ने कहा कि आज एक बार में ही 827 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों को परिवर्तित कर दिया गया है। इससे आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। मध्यप्रदेश में 21% अनुसूचित जनजाति की आबादी रहती है। उनके कल्याण के बिना प्रदेश के कल्याण की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि जितने भी काम हमारी सरकार ने जनजातीय भाइयों के लिए ऐलान किए हैं, सभी पूरे किए जाएंगे।

55

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पहली बार देश में किसी प्रदेश की सरकार जंगलों का मालिक जनजाति भाइयों को बनाने का काम कर रही है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जंगल से जो भी कमाई हो रही है उसका 20 प्रतिशत वन समिति के जरिए आपको इसका मालिकाना हक दिया जा रहा है। आपका विकास ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। इससे पहले शाह के स्वागत के लिए सड़कों को बैनर-पोस्टर और कटआउट से पाट दिया गया। 

इसे भी पढ़ें-अमित शाह का भोपाल दौरा : एमपी में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी ऐलान, कहा-नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरुरी

इसे भी पढ़ें-अमित शाह का भोपाल दौरा : साढ़े तीन हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था, जमीन से आसमान तक रहेगी नजर

Read more Photos on

Recommended Stories