सतना. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर के हुई EOW की छापामार कार्रवाई की हैं। इन्हें 32 साल की नौकरी में 60 लाख रुपए सैलरी मिली होगी, लेकिन ऊपरी कमाई करोड़ों कर डाली। बता दें कि रविवार को अलसुबह आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ(EOW) के टीआई मोहित सक्सेना प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने इनके घर छापा मारा था। कार्रवाई अभी भी जारी है। टीम ने सुबह 6 बजे मिश्रा के घर की डोरबेल बजाई। जैसे ही उन्हें पता चला कि घर पर रेड पड़ी है, वे चक्कर खाकर गिर पड़े। शुरुआती कार्रवाई में करीब 28 लाख नगद, सतना स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस और 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर मिले हैं। यानी कार्रवाई में 7 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का पता चला है। यह प्रॉपर्टी और अधिक हो सकती है, क्योंकि जांच अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक, EOW वीरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जमीनों के करीब 15 कागज मिले हैं, जिसमें एक 7 एकड़ का फार्म हाउस भी शामिल है। इनके पास से 7 वाहन मिले हैं। भोपाल में भी प्लॉट के कागज मिले हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है और खुलासे भी हो सकते हैं।