वहीं इस पूरे मामले पर दुल्हन भारती ने बताया कि मैं अपनी शादी में कुछ नया करना चाहती थी, क्योंकि शादी एक बार ही होती है कुछ ऐसा किया जाए जिसे लोग याद रखें। भारती ने कहा-कार और डोली से एंट्री लेने का ट्रेंड पुराना हो गया है। फिर मेरे मन में एंट्री का यूनिक आइडिया आया। क्यों ना ट्रैक्टर पर एंट्री ली जाए। जो हर गांव में आसानी से मिल जाता है, बस मैंने सोच लिया कि अब तो ट्रैक्टर से ही एंट्री होगी।