CDS Bipin Rawat की पत्नी MP के इस राजघराने की हैं बेटी, मौत की खबर सुन ससुराल वालों के नहीं थम रहे आंसू

शहडोल ( मध्य प्रदेश ).  तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों मे (Tamilnadu) के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को आर्मी (Indian Army) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। लेकिन दुखद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। उनकी पत्नी समेत सभी अफसरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस घटना से सरकार से लेकर आर्मी तक में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं  बिपिन रावत की इस खबर सुनने के बाद उनकी ससुराल के लोगों के आंसू नहीं थम रहे हैं। वह हादसे की खबर आने के बाद से ही टीवी के सामने बैठकर रावत और उनकी पत्नी के लिए दुआ कर रहे थे। बता दें कि रावत की ससुराल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में है। इस राजघराने में है सीडीएस जनरल बिपिन रावत की ससुराल...

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 11:28 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 04:34 PM IST

15
CDS Bipin Rawat की पत्नी MP के इस राजघराने की हैं बेटी, मौत की खबर सुन ससुराल वालों के नहीं थम रहे आंसू

दरअसल,  सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत मूल रुप से शहडोल जिले के सोहागपुर की रहने वाली हैं। मधुलिका स्व. कुंवर मृगेन्द्र सिंह की बेटी हैं, जो कि  रीवा राजघराने से संबंधित हैं। ससुराल के लोगों में इस खबर को लेकर बैचेनी बढ़ गई है, वह हादसे की खबर आने के बाद से ही टीवी के सामने बैठे हुए हैं। पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

25

बता दें कि बिपिन रावत की मधुलिका से शादी साल 1985 में हुई थी। मधूलिका रावत आर्मी वेलफेयर से जुड़ी हुईं हैं। वो आर्मी वुमन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं। बिपिन रावत की दो बेटियां भी हैं, एक बेटी का नाम कृतिका रावत है जबकि दूसरी बेटी के नाम की जानकारी नहीं है।

35

हेलिकाप्टर क्रैश हो जाने के बारे में जब मीडिया ने बिपिन रावत के साले यशवर्धन सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि दीदी और जीजाजी हेलिकाप्टर में सवार थे और वह हेलिकाप्टर क्रैश हो गया है। अभी तक इसके आगे की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

45

बता दें कि बिपनी रावत मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले हैं उनका जन्म पौड़ी में 16 मार्च 1958 को हुआ था। रावत का परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहा है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हो चुके हैं।  वहीं उनकी मां प्रदेश के उत्तकांशी की रहने वाली हैं, जो पूर्व विधायक किशन सिंह परमार के बेटी भी हैं।

55


बिपिन रावत, सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला, और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकसला के स्टूडेंट रह चुके हैं। दिसंबर 1978 में बिपिन रावत भारतीय सेना में शामिल हुए थे। 17 दिसंबर 2016 को जनरल दलबीर सिंह सुहाग के बाद रावत ने 27वें सेनाध्यक्ष के रुप में कमान संभाली थी। फिर  वह सीडीएस यानि तीनों सेनाओं के प्रमुख बने। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos