शहडोल ( मध्य प्रदेश ). तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों मे (Tamilnadu) के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को आर्मी (Indian Army) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। लेकिन दुखद देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। उनकी पत्नी समेत सभी अफसरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस घटना से सरकार से लेकर आर्मी तक में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बिपिन रावत की इस खबर सुनने के बाद उनकी ससुराल के लोगों के आंसू नहीं थम रहे हैं। वह हादसे की खबर आने के बाद से ही टीवी के सामने बैठकर रावत और उनकी पत्नी के लिए दुआ कर रहे थे। बता दें कि रावत की ससुराल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में है। इस राजघराने में है सीडीएस जनरल बिपिन रावत की ससुराल...