Published : Feb 21, 2021, 07:32 PM ISTUpdated : Feb 21, 2021, 07:34 PM IST
मध्य प्रदेश । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। जिससे जुड़ी तीन तस्वीरें भी उन्होंने ट्टीट भी किया है, जिसमें उनकी पत्नी साधना सिंह स्टंप के पीछे जनता के साथ खड़ी नजर आई। वहीं, सीएम ने ट्टीट में लिखा है कि फ़्रंट फूट पर खेलेंगे अब तो...।नया भारत है ये। दूसरी ओर उनके ट्टीट पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की इन तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले में गए थे। जहां बस हादसे में मारे गए 51 लोगों के परिजनों से मुलाकात किए थे। इस दौरान वो सीधी जिले के सर्किट हाउस में रात्रि निवास किए थे, लेकिन मच्छरों के कारण रात में सो नहीं पाए थे।
25
सीएम भोर में चार बजे ही पानी टंकी का मोटर बंद करने चले गए थे, जिसके बाद व्यवस्था की पोल खुल गई थी। हालांकि इस घटना के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई हुई थी। जिसमें एक इंजीनियर सस्पेंड कर दिया गया था।
35
सीएम शिवराज सिंह चौहान का इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर भी नया अंदाज फिर देखने को मिला था, जब सीएम अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ राजधानी भोपाल के सैर सपाटा पर पहुंचे थे।
45
दोनों यहां के एक-दूसरे के साथ काफी देर तक घूमते नजर आए थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि वह आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए आम आदमी की तरह लोगों से मिल रहा हैं।
55
दोनों यहां के एक-दूसरे के साथ काफी देर तक घूमते नजर आए थे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि वह आम आदमी के मुख्यमंत्री हैं। इसलिए आम आदमी की तरह लोगों से मिल रहा हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।