तू रेप कर ले, नहीं चिल्लाऊंगी
पीड़िता के मुताबिक जैकेट छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसने झटके से मुझे झाड़ियों में पटक दिया। वो मेरा शरीर नोंचने लगा, दांतों से काटने लगा। वो दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। मैं हाथ-पैर चलाकर बचती रही, लेकिन वो पीटने लगा। ऐसे में लगा कि मुझे जिंदा नहीं छोड़ेगा, इसलिए जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाई- तू रेप कर ले, नहीं चिल्लाऊंगी, न किसी को फोन करूंगी। लेकिन, पत्थर मत मारो। थोड़ी सांस तो लेने दो।
(प्रतीकात्मक फोटो)