उज्जैन निवासी कृति के पिता अनिल जैन बिल्डर हैं और मां सीमा हाउस वाइफ, जो उज्जैन में ही रहते हैं। वहीं कृति इंदौर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। खास है कि कृति को हर विषय में दो-दो गोल्ड मिले। हर विषय में गोल्ड मेडल के दो-दो स्पॉन्सर होने से उन्हें 8 गोल्ड मेडल मिलेंगे। साथ ही, उन्हें एक सिल्वर भी मिलेगा।