शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च 1959 में मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक छोटे से गांव जैत में किसान परिवार में हुआ है। उनके पिता प्रेम सिंह चौहान किसान थे, जबकि मां सुंदर बाई चौहान गृहणी थीं। लेकिन उनका बेटा शिवराज बचपन से ही गरीबों के हक के लिए लड़ने का हुनर था। तभी तो उन्होंने 9 साल की उम्र में अपने परिवार के खिलाफ जाकर मजदूरों के हक में पहला आंदोलन किया था। वह घरवालों से कहते थे कि मजदूरों को हम लोग कम पैसा दे रहे हैं, इसलिए उनको ज्यादा पैसा मिलना चाहिए। जब उनकी बात नहीं सुनी गी तो उन्होंने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर विद्रोह कर दिया। इस बात पर सीएम के चाचा बेहद गुस्सा हुए और शिवराज सिंह चौहान की जमकर पिटाई लगा दी। लेकिन इसके बावजूद भी वह रुके नहीं और गरीबों की मदद करते रहे।