भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 5 मार्च को जन्मदिन है। वह अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि सीएम ने एक दिन पहले ही अपने चाहने वालों से अपील करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर फूलों के हार, स्वागत द्वार, जय जयकार की कोई जरूरत नहीं है। अगर कुछ देना चाहते हो तो एक पेड़ लगा दो। चौथी बार एमपी के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान की छवि एक सरल नेता और कॉमन मैन की है। बचपन से ही उन्होंने नेतृत्व क्षमता थी, स्कूल के दिनों में ही सीएम में लीडरशिप देखने को मिली थी। आइए जानते हैं कैसे एक किसान का बेटा बन गय सीएम शिवराज...