दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के थाटीपुर इलाके रामनगर का है। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात ढाई से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है। जहां कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने अपनी पत्नी भावना भदौरिया को गोली मार दी। आरोपी के सिर पर इस तरह खून सवार था कि मृतका जान बचाकर बाहर की तरफ भागी, लेकिन आरोपी ने उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।