एक डॉगी पर दो लोगों ने किया दावा,मालिकाना हक सुलझाने के लिए पुलिस करा रही डीएनए टेस्ट

मध्य प्रदेश। पुलिस लैब्राडोर नस्ल के एक कुत्ते के स्वामित्व को लेकर परेशान हैं। आखिर में अब उसने विवाद को हल करने के लिए कुत्ते का डीएनए परीक्षण कराने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएनए जांच के लिए हैदराबाद नमूना भेजा गया है। जहां से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। आइये जानते हैं आखिर क्यों पुलिस को इस विवाद को हल कराने के लिए क्यों करना पड़ रहा डीएनए टेस्ट। यह घटना होशंगाबाद जिले की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 7:05 AM IST
16
एक डॉगी पर दो लोगों ने किया दावा,मालिकाना हक सुलझाने के लिए पुलिस करा रही डीएनए टेस्ट

पुलिस के अनुसार, पत्रकार शादाब खान ने कहा कि वह कुत्ते को हिल स्टेशन पचमढ़ी से लाए थे, वहीं एक टीवी चैनल से जुड़े कार्तिक शिवहरे ने दावा किया है कि वह कुत्ते को खरीदकर लाए थे। दोनों स्थान होशंगाबाद जिले में हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)
 

26


बताते हैं कि कुत्ता दोनों दावेदारों के साथ पहचानने वाला बर्ताव कर रहा था। इसलिए कुत्ते का डीएनए परीक्षण करवाने का निर्णय लिया गया।
(प्रतीकात्मक फोटो)

36


पुलिस के मुताबिक कुत्ता का नाम कोको रखा था, अगस्त माह में लापता हो गया था और इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। हालांकि पुलिस थाने में इस प्रकार की शिकायत का कोई रिकार्ड नहीं है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

46


पिछले सप्ताह पुलिस को फोन करके शादाब खान ने दावा किया कि उसने शिवहरे के घर पर अपने 'लापता' लैब्रोडोर को देखा है। इसके बाद उन्होंने पंजीकरण नंबर दिखाते हुए कुत्ते को उस समय वापस ले लिया। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

56

शिवहरे ने 19 नवंबर को पुलिस से संपर्क किया और कहा कि कुत्ते का नाम टाइगर है और उन्होंने इसे 11 अगस्त को बाबई से खरीदा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कुत्ता दिलवा दिया है।
(प्रतीकात्मक फोटो)

66


होशंगाबाद देहात थाने के प्रभारी निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि हमने कुत्ते के और खान के पास रखे कागजात के अनुसार पचमढ़ी में उसे जन्म देने वाले दूसरे कुत्ते के खून के नमूने लिए हैं। जिसे हैदराबाद भेजा गया है। 
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos