निकॉन इंडिया के टेक्निकल हैंड अमन विल्सन अपने एक अभियान के तहत पिछले दिनों मप्र के सिवनी स्थित तूरिया में पेंच नेशनल पार्क में थे। यह उनका आखिरी दिन था। वे एक लंगड़ी बाघिन को ढूंढ़ रहे थे। जब उनकी जीप एक जगह पर पहुंची, तो वहां मौजूद दूसरे पर्यटकों ने बताया कि कुछ देर पहले ही लंगड़ी बाघिन वहां विचरण कर रही थी। यह सुनकर अमन निराश हो उठे। उन्हें लगा कि उनकी किस्मत खराब है। इसी बीच उनकी नजर उछलते-कूदते लंगूरों पर पड़ी। उनमें से यह एक खोखले पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। उसने अपना सिर पेड़ के खोखले हिस्से में रख लिया। यह विल्सन के लिए एक परफेक्ट शॉट था। विल्सन ने कहा कि उन्हें यूं लगा, मानों खोखला हिस्सा लंगूर के सिर के लिए ही बना हो। यह तस्वीर जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, तो लोगों को खूब पसंद आई। यह तस्वीर 60 से ज्यादा पेजों पर रिपोस्ट की जा चुकी है। वन्य प्रेमियों ने इसे शानदार तस्वीर बताया है। आगे देखें अमन की खींची कुछ अन्य तस्वीरें...