सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. शुभम को लेकर कई ट्टीट किए हैं। एक ट्टीट में उन्होंने डा. शुभम की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है। हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया।