गंदी आदतों की शिकायत करने का खौफनाक अंजाम, दोस्तों ने अपने ही साथी को मारडाला, फिर..

मध्य प्रदेश। एक नाबालिग की उसके ही दो दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दोस्त की गर्दन की हड्डी को ही तोड़ दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, फिर उसके शव को गड्‌डे में गाड़ दिया। लेकिन, उन्हें गांव के किसी व्यक्ति ने बाइक से जाते हुए देख लिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो सच्चाई सामने आ गई। बताया जा रहा है नशा और लड़कियों से संबंध होने की शिकायत करने पर आरोपियों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यह घटना रतलाम के आलोट से 5 किलोमीटर दूर दयालपुरा गांव की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2021 7:26 PM
14
गंदी आदतों की शिकायत करने का खौफनाक अंजाम, दोस्तों ने अपने ही साथी को मारडाला, फिर..

यह है पूरा मामला
मरने वाले बच्चे का नाम विशाल सिंह (15) है। आरोपी उल्फत सिंह (18) और 16 वर्षीय एक नाबालिग उसके अच्छे दोस्त थे। तीनों को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की आदती थे। विशाल ने आरोपियों की सिगरेट पीने, तंबाकू खाने और लड़कियों से संबंध होने की बात को उनके परिवार वालों को बताई थी। जिसे लेकर वह इससे गुस्सा थे और विशाल से बदला लेना चाह रहे थे। प्लानिंग के तहत दोनों पहले फोन करके विशाल को गेम खेलने के लिए बुलाया। फिर बाइक से गांव से कुछ दूर ले गया, जहां पहले से एक गड्ढा खुदा हुआ था।
 

24

मौत होने पर गड्‌डे में गाड़ दिए, ऊपर फेंके पत्थर
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विशाल की गर्दन को तेजी से घुमाने लगे, जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई और मौके पर ही विशाल की मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने शव को गड्‌डे में गाड़ दिया। उस पर मिट्टी और पत्थर डाल दिए।

34

पिता ने पुलिस को सुनाई थी ये कहानी
विशाल के घर न पहुंचने पर उसके पिता नेपाल सिंह ने खोजबीन की, फिर शनिवार सुबह थाने में तहरीर दी, जिसके मुताबिक फनका बेटा विशाल शुक्रवार रात से ही लापता था। पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि रात 9 बजे विशाल के पास एक कॉल आया था। इसके बाद वह अपनी भाभी से बाहर जाने की बात कह कर निकला है। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
 

44

ऐसे हुए आरोपी गिरफ्तार
बताते हैं कि गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि आखिरी बार विशाल अपने दोस्त उल्फत और एक नाबालिग के साथ बाइक से जाते दिखा था। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों गुमराह करने लगे। सख्ती पर पूछने पर हत्या की बात कबूल की।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos