धार, मध्य प्रदेश. ये तस्वीरें भारत के गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत दिखाती हैं। देश के ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी बुरी हालत है। मरीजों और गर्भवतियों को ऐसे पोटली में लिटाकर लकड़ी से बांधकर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है। पहली तस्वीर(नदी वाली) धार जिले से करीब 35 किमी दूर भूरियाकुंड गांव की है। जबकि दूसरी तस्वीर हरियाणा के रोहतक की। करीब हजार की आबादी वाले भूरियाकुंड गांव में सड़क नहीं बनी है। ऐसी हालत में जब कोई बीमार होता है या किसी गर्भवती को प्रसव पीड़ा होती है, तो उसे झोली में लिटाकर ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों से होकर नदी पार करके अमझेरा या केश्वी अस्पताल तक पैदल ले जाना पड़ता है। जानिए स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दिखातीं तस्वीरें...