मामला इंदौर के लसूड़िया थाने का है। हुआ यूं था कि 25 अप्रैल को धीरेंद्र की बेटी का बर्थ-डे था। धीरेंद्र फिलहाल अपने घर से दूर एक धर्मशाला में रुके हुए हैं। बच्ची ने मां से दाल-बाटी खाने की जिद की। मां किचन में खाना बनाने गई। इसी दौरान गैस भभक जाने से वो झुलस गईं। मां की हालत देखकर बेटी डरके मारे रोने लगी। धीरेंद्र को खबर मिली, लेकिन उन्होंने ड्यूटी नहीं छोड़ी।