पत्नी का चेहरा झुलसा, मासूम बेटी डरके मारे रोती रही, लेकिन पुलिसवाले ने कहा-'तुम हिम्मत रखो, अभी ड्यूटी पर हूं

Published : Apr 30, 2020, 09:28 AM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश. यह तस्वीर कोरोना वॉरियर्स और उनकी फैमिली से जुड़े संघर्ष को दिखाती है। कोरोना संक्रमण को रोकने पुलिसवाले शिद्दत से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। वे कई-कई दिनों तक अपने घर तक नहीं जा पा रहे। कई बार घर में घटनाएं-दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं, फिर भी वे ड्यूटी नहीं छोड़ रहे। हालांकि, दु:ख उन्हें भी होता है, लेकिन वे अपनी फर्ज के आगे बाकी सब भूल जाते हैं। यह हैं एक कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह की पत्नी। धीरेंद्र जब ड्यूटी पर थे, तब उन्हें खबर मिली कि पत्नी गैस से झुलस गई है। उसी दिन बच्ची का जन्मदिन भी था। धीरेंद्र चाहते तो, इस हादसे के मद्देनजर उन्हें छुट्टी मिल सकती थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंन पत्नी से बोल दिया कि वो हिम्मत रखे।

PREV
15
पत्नी का चेहरा झुलसा, मासूम बेटी डरके मारे रोती रही, लेकिन पुलिसवाले ने कहा-'तुम हिम्मत रखो, अभी ड्यूटी पर हूं

मामला इंदौर के लसूड़िया थाने का है। हुआ यूं था कि 25 अप्रैल को धीरेंद्र की बेटी का बर्थ-डे था। धीरेंद्र फिलहाल अपने घर से दूर एक धर्मशाला में रुके हुए हैं। बच्ची ने मां से दाल-बाटी खाने की जिद की। मां किचन में खाना बनाने गई। इसी दौरान गैस भभक जाने से वो झुलस गईं। मां की हालत देखकर बेटी डरके मारे रोने लगी। धीरेंद्र को खबर मिली, लेकिन उन्होंने ड्यूटी नहीं छोड़ी।
 

25

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। सड़क पर बेहोश पड़े एक गरीब की मदद करते पुलिसकर्मी।

35

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले CRPF के एक जवान की अंतिम क्रिया करते मेडिकल स्टाफ।

45

यह तस्वीर अजमेर की है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस के कितनी कठिनाइयां में ड्यूटी करनी पड़ी रही है, यह इसका उदाहरण है।
 

55

पुलिस कानून व्यवस्था के साथ लोगों को कोरोना से बचने इस तरह से भी अवेयर कर रही है।
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories