शहीद टीआई पाल का घर इंदौर में है। उनके घर में पत्नी मीना के अलावा दो बेटियां फाल्गुनी और ईशा हैं। अपने पिता के साहस को याद करके उनकी बेटियां रो पड़ती हैं। पत्नी इतना कहती हैं कि उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई, हमारे लिए यह गर्व की बात है। उल्लेखनीय है कि सरकार के ऐलान के बाद फाल्गुनी SI में भर्ती होने फिटनेस टेस्ट देने पहुंची थीं। आईजी राकेश गुप्ता ने कहा कि जल्द ही फाल्गुनी को ज्वाइन मिल जाएगी।