राहगीरों बताया कि हादसे का मंजर इतना भयानक था कि एक्सीडेंट के बाद एसयूवी चालक रेलवे अफसर को 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। कार चालक भागन की फिराक में था, जिसके चलते उसने एक बाइक और मारुति वैन को भी चपेट में ले लिया। जहां वैन पलट गई और बाइक चालक को भी गंभरी चोट आई है। हादसे के बाद ड्राइवर एसयूवी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। (फोटो प्रतीकात्मक)