नहीं रहे बेटियों के पापा: बेटी का बर्थडे मनाया और केक काटते ही चल बसे, DJ की जगह गूंजी मातम की चीखें

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जिसे देख हर किसी की आंखें भीग गईं। जहां एक दर्दनाक हादसे  के चलते पलभर में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं और डीजे के सॉन्ग की जगह मौत की चीखें गूंजने लगीं। दरअसल, जो पिता चंद मिनटों पहले अपनी लाडली बेटियों के साथ उनका बर्थडे केक काट रहा था, अगले 3 घंटे बाद वह दुनिया को छोड़कर चल गयाय। मासूम बेटियों को यह भी नहीं पता था कि अब उनके पापा नहीं रहे।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2021 6:55 AM IST
14
नहीं रहे बेटियों के पापा: बेटी का बर्थडे मनाया और केक काटते ही चल बसे, DJ की जगह गूंजी मातम की चीखें


यह दुखद घटना भोपाल के निशातपुरा की पार्श्वधाम कॉलोनी में रविवार देर रात घटी। जहां रेलवे के डिप्टी सीटीआई संजय मिश्रा अपने परिवार के साथ छोटी बेटी के जन्मदिन की खुशियां मना रहे थे। केक काटने के बाद वह अपने साले को छोड़ने के लिए स्टेशन छोड़कर घर लौट रहे थे कि इसी दौरान एक एक्सयूवी कार ने उनको टक्कर मार दी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि संजय मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। 

24

राहगीरों बताया कि हादसे का मंजर इतना भयानक था कि एक्सीडेंट के बाद एसयूवी चालक रेलवे अफसर को  20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। कार चालक भागन की फिराक में था, जिसके चलते उसने एक बाइक और मारुति वैन को भी चपेट में ले लिया। जहां वैन पलट गई और बाइक चालक को भी गंभरी चोट आई है। हादसे के बाद ड्राइवर एसयूवी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। (फोटो प्रतीकात्मक)
 

34

संजय की दोनों बेटियों वेदांतिका और छोटी को नहीं पता कि उनके पापा अब नहीं रहे। वह तो पिता के लाए गिफ्ट को देखकर खुश हो रहीं हैं। साथ अपने पापा का लौटने का इंतजार कर रही हैं। उनको बताया गया था कि पापा की तबीयत खराब है वह अस्पताल में एडमिट हैं।
 

44


हादसा होते ही परिजन संजय को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद संजय की पत्नी को नहीं बताया कि उनके पति नहीं रहे। पूछने पर बताया गया कि मामूली सी चोट आई है, जिसके लिए एडमिट किया गया है। लेकिन दूसरे दिन सोमवार को जब शव पहुंचा तो मातम की चीखें सुनाई देने लगीं। पत्नी पति का चेहरा देख बिलख-बिलखकर रो रही थी। (फोटो प्रतीकात्मक)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos