हीरो केसवानी के यहां से करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इनका परीक्षण किया जा रहा है। भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में आरोपी की एक बिल्डिंग है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। हीरो केसवानी के तीन मंजिला आलीशान घर की फ्लोर में डेकोरेशन देखकर ईओडब्ल्यू की टीम भी हैरान रह गई थी। बिल्डिंग के हर कमरे में पैनलिंग और लकड़ी का काम किया गया है. छत पर एक आलीशान पेंटहाउस बनाया गया है। हीरो केसवानी ने बैरागढ़ के आसपास विकसित की जा रही कॉलोनियों में महंगे प्लाट भी खरीदे हैं।