सार
बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से ईडी आए दिन नए-नए राज उगलवा रही है। ईडी दोनों की बेनामी संपत्तियों पर लगातार छापेमारी कर रही है। अब तक अर्पिता मुखर्जी के नाम दर्ज 11 प्रॉपर्टीज का पता चल चुका है।
Arpita Mukherjee: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से ईडी आए दिन नए-नए खुलासे करवा रही है। धीरे-धीरे अर्पिता मुखर्जी के नाम दर्ज प्रॉपर्टीज का भी पता चल रहा है। अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी अब तक कई प्रॉपर्टीज का पता चल चुका है। इनमें 4 फ्लैट्स के अलावा उनके तीन नेल सैलून और 4 कंपनियां भी शामिल हैं। इनमें से तीन कंपनियों की तो अर्पिता डायरेक्टर भी हैं। कुल मिलाकर अब तक अर्पिता के नाम 11 से ज्यादा प्रॉपर्टीज का पता चल चुका है।
अर्पिता के नाम अब तक 4 फ्लैट :
अर्पिता के नाम अब तक 4 फ्लैटों का पता चल चुका है। इनमें पहला फ्लैट कोलकाता की डायमंड सिटी में है, जिस पर ईडी ने सबसे पहले छापा मारा था। इसके अलावा दूसरा फ्लैट नॉर्थ कोलकाता के सब-अर्बन इलाके बेलघोरिया की क्लब टाउन सोसायटी में है। यहां उनके नाम दो फ्लैट हैं। इसके अलावा अर्पिता के पास दक्षिण कोलकाता के एक हाई-एंड कॉम्प्लेक्स की पांचवीं मंजिल पर भी फ्लैट है।
अर्पिता के नाम 3 नेल सैलून :
इसके अलावा ईडी ने मंगलवार को कोलकाता में स्थित अर्पिता के तीन नेल सैलून पर भी छापा मारा। इनमें से एक सैलून कोलकाता के पटुली में है, जिसका नाम 'मैजिक टच' है। बता दें कि अर्पिता एक्ट्रेस बनने से पहले नेल आर्टिस्ट थी। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि सैलून की आड़ में यहां जिस्मफरोशी का धंधा होता था।
अर्पिता के नाम एक शेल कंपनी :
इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी के नाम एक और शेल कंपनी का पता चला है। इस कंपनी का नाम जमीरा सनशाइन्स लिमिटेड है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिकॉर्ड के मुताबिक, यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में एक्टिव है। इस कंपनी पर ईडी का शिकंजा इसलिए कसा, क्योंकि कंपनी का रजिस्टर्ड पता अर्पिता मुखर्जी के बेलघोरिया वाले फ्लैट क्लब टाउन हाइट्स का है। यहीं से ईडी को 29 करोड़ कैश और 4 करोड़ की ज्वैलरी मिली थी।
इसके अलावा अर्पिता इन 3 कंपनियों की डायरेक्टर :
- अर्पिता मुखर्जी की पहली कंपनी सिम्बायोसिस मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड है, जो ईडी की रडार पर है। अर्पिता मार्च 2011 से इस कंपनी की डायरेक्टर हैं। जुलाई, 2021 में कल्याण धर को भी इसी कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था।
- अर्पिता की दूसरी कंपनी का नाम सेंट्रील इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड है। 9 नवंबर 2011 को अर्पिता इस कंपनी की डायरेक्टर बनीं। 2011 में अर्पिता की नियुक्ति के बाद कल्याण धर को 2018 में इस कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कंपनी स्पेशल मशीनरी बनाती है।
अर्पिता की तीसरी कंपनी का नाम Arpita Echhay Entertainment Pvt Ltd है। इस कंपनी से वो 2014 में जुड़ीं। इस कंपनी में भी कल्याण धर डायरेक्टर हैं। ईडी की रडार में अब ये कंपनी भी शामिल है।
ये भी देखें :
ED की हिरासत में कैसे कट रहे अर्पिता मुखर्जी के दिन, पार्थ की GF ने कर दी इस खास चीज की डिमांड
लग्जरी कारों में पार्टियां करती थी अर्पिता मुखर्जी, गुपचुप तरीके से ज्वॉइन करता था ये शख्स
क्यों टूटी अर्पिता मुखर्जी की पहली शादी, कैसे हुई पार्थ से मुलाकात..कितनी है दौलत; जानें सबकुछ