इंदौर, मध्य प्रदेश. यहां मकान किराये पर लेकर एक शख्स पिछले दो साल से नकली घी (Adulteration and fake ghee) बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने सूचना के बाद उसकी करतूत का भंडाफोड़ दिया। इलियास कॉलोनी, खजराना में आरोपी सांची-अमूल और नोवा (Sanchi, Amul and Nove Company) जैसे ब्रांड के खाली रैपर छपवाकर उनमें घटिया और दूषित क्वालिटी का घी भरकर दुकानों पर बेच रहा था। वो 300 रुपए प्रति किलो में यह घी दुकानदारों को देता था। दुकानदार उसे 500 से 600 रुपए में बेच देते थे। आरोपी ब्रांड के हूबहू रैपर छपवाता था। इस पर होल मार्क एवं सील भी छपवाता था। पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ इस फैक्ट्री पर छापा मारा था। आरोपी का नाम अशरफ पुत्र शमशेर अली है। आरोपी 11 हबीब कॉलोनी, सेक्टर-बी इंडियन जिम वाल गली का रहने वाला है। वो एक बड़े भगाने में यह घी तैयार करता था। यह मकान इरफान गौरी नामक शख्स का है।