प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मालवा के इन खास व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे पीएम मोदी, विदेश मंत्री ने किया उद्घाटन

इंदौर( Madhya Pradesh).  इंदौर में चल रहे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी सोमवार को इंदौर आएंगे। पीएम मोदी यहां प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर उनके साथ भोजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के लिए मालवा के बने खास व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। ये व्यंजन मोटे अनाजों से तैयार किए जाएंगे। रविवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया।

Ujjwal Singh | Published : Jan 8, 2023 1:42 PM IST

15
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मालवा के इन खास व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे पीएम मोदी, विदेश मंत्री ने किया उद्घाटन

इससे पहले रविवार को प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत हुई। पहले दिन इसे सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा किया गया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा भारत की ऊर्जा  तेजी से दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में हमारे प्रवासी भारतीयों ने उल्लेखनीय परिवर्तन किए हैं। 

25

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत को दुनिया से जोड़ने के लिए भारतीय युवाओं की तारीफ की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम से शिकायतों के निवारण पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि हमारे देश के युवा इस देश के विकास को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया को जोड़ने में सबसे आगे है, सरकार ज्यादा सुरक्षित यात्रा और गैर भेदभावपूर्ण सिस्टम तैयार करने पर जोर दे रही है।

35

गौरतलब है कि साल 2000 में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की ओर से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत की थी। विजयवर्गीय ने इस सम्मेलन के जरिए इंदौर की मदद के लिए विदेशों में रह रहे भारतीयों से आर्थिक मदद मांगने के लिए शुरू किया था। उस समय नगर निगम ने इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। बाद में केंद्र सरकार ने भी प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की तैयारी की।

45

इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।

55

इसके अलावा एलआईयू भी लगाई गई है। ड्रोन कैमरे से भी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा 100 से ज्यादा प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।  प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos