ईवनिंग वॉक पर निकली girl से दरिंदगीः सिर पर मारा पत्थर,टूटी रीढ़ की हड्डी,42टांके के बाद अब हिल भी नहीं सकती

Published : Feb 19, 2021, 11:32 AM ISTUpdated : Feb 19, 2021, 11:35 AM IST

भोपाल (Madhya Pradesh) । निर्भया कांड जैसी घटना कोलार इलाके में रहने वाली 24 साल की युवती के साथ हुई है। ईवनिंग वॉक पर निकली इस युवती के साथ 16 जनवरी को जेके हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे रेप की न सिर्फ कोशिश की गई, बल्कि विरोध करने पर दरिंदों ने उसके सिर पर पत्थर तक पटक दिया। इससे वो गिर गई और उसके रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। ऐसे में उसे एम्स में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन के बाद 42 टांके लगाने पड़े। ऐसे में हम आपको पूरे घटना की कहानी पीड़िता की जुबानी के आधार पर बता रहे हैं, कैसे उसके साथ दरिंदगी की कोशिश की गई।  

PREV
15
ईवनिंग वॉक पर निकली girl से दरिंदगीः सिर पर मारा पत्थर,टूटी रीढ़ की हड्डी,42टांके के बाद अब हिल भी नहीं सकती

पीड़िता ने सुनाई ये पूरी कहानी
पीड़िता के मुताबिक वो 16 जनवरी की शाम करीब साझडे सात बजे ईवनिंग वॉक पर निकली थी। जेके हॉस्पिटल से दानिशकुंज चौराहे की ओर सड़क किनारे जा रही थी, तभी एक लड़का तेजी से धक्का मारा। जिससे वह सड़क किनारे पांच फीट गहरी खंती में गिरी। रीढ़ की हड्‌डी टूट गई। 
 

25

तू रेप कर ले, नहीं चिल्लाऊंगी
पीड़िता के मुताबिक जैकेट छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसने झटके से मुझे झाड़ियों में पटक दिया। वो मेरा शरीर नोंचने लगा, दांतों से काटने लगा। वो दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। मैं हाथ-पैर चलाकर बचती रही, लेकिन वो पीटने लगा। ऐसे में लगा कि मुझे जिंदा नहीं छोड़ेगा, इसलिए जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाई- तू रेप कर ले, नहीं चिल्लाऊंगी, न किसी को फोन करूंगी। लेकिन, पत्थर मत मारो। थोड़ी सांस तो लेने दो।

(प्रतीकात्मक फोटो)

35

ऐसे बची जान
पीड़िता के मुताबिक दरिंदे तब पत्थर मारना बंद कर दिया, लेकिन पांच मिनट तक शरीर से बदसलूकी करता रहा। मैं हेल्प-हेल्प चिल्लाई। संयोग था कि मेरी आवाज वहां से गुजर रहे एक युवक-युवती ने सुन ली। जिन्हें नजदीक आता देख दरिंदा मुझे अधमरा छोड़ भाग गया।
 

45

रीढ़ में लगाई गई रॉड
दोनों ने किसी को फोन कर कार बुलाई और उसमें मुझे रखकर ले गए। वो मुझे एम्स लाए थे। मेरी रीढ़ की हड्‌डी टूट चुकी थी। सिर में गहरी चोट थी, कई टाकें भी आए। डॉक्टरों ने रीढ़ में रॉड लगाई है। ऑपरेशन तो हो गया, लेकिन मैं अपनी मर्जी से एक इंच भी नहीं हिल पाती हूं। 
 

55

पुलिस ने सुनाई ये कहानी
भाष्कर के मुताबिक कोलार थाने के टीआई सुधीर अरजरिया ने कहा कि घटना वाली जगह के पास से एक एक्टिव मोबाइल नंबर मिला था, जो हरियाणा के किसी लड़के का था। लेकिन उस लड़के का इससे कोई संबंध नहीं निकला। उसके बाद हमने दूसरे लड़के को गिरफ्तार किया। छेड़छाड़ के उस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह महाबली नगर का रहने वाला है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories