दरअसल, मप्र के आगर मालवा जिले के रहने वाले 16 वर्षीय विनय जायसवाल ने कार या अन्य वाहन चोरी को रोकने के लिए अनोखी डिवाइस बनाई है। इस डिवाइस का फायदा यह होगा कि कार स्टार्ट करने के लिए चाबी के साथ डिवाइस पर फिंगरप्रिंट भी लगानी होगी। फिंगर लगते ही गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी। जिन लोगों के फिंगरप्रिंट सेव नहीं होंगे, वो गाड़ी स्टार्ट नहीं कर पाएगा। विनय ने कहा- डिवाइस में जीपीएस लगाकर इसे मॉडिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं।