बीवी से दूरी बर्दाश्त नहीं कर सके पति ने दी जान, डिप्रेशन में आए भाई ने 18 घंटे के अंदर ही उठाया ये खौफनाक कदम

मध्य प्रदेश । बीवी से दूरी बर्दाश्त नहीं कर सके पति ने अपनी जान दे दी। वहीं, परिवार को बिखरता देख डिप्रेशन में आए छोटे भाई ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। 18 घंटे के अंदर दो सगे भाइयों के मौत से परिवार में दुःख का ऐसा पहाड़ टूटा कि देखने और सुनने वाले भी स्तब्ध रह गए। यह घटना खरगोन से 80 किलोमीटर दूर बड़वाह गांव की है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2021 9:29 AM IST / Updated: Feb 19 2021, 03:01 PM IST
15
बीवी से दूरी बर्दाश्त नहीं कर सके पति ने दी जान, डिप्रेशन में आए भाई ने 18 घंटे के अंदर ही उठाया ये खौफनाक कदम

तिलक मार्ग निवासी सोनू की पत्नी करीब डेढ़ साल से अलग होकर इंदौर में रहती है। बताया जा रहा है दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था, इसी वजह से सोनू ने आत्महत्या कर ली। 
 

25

आकाश आत्महत्या करने से एक दिन पहले बड़े भाई सोनू की शादी की फोटो घर वालों को बताते हुए रो रहा था। बड़े भाई की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण डिप्रेशन में आ गया।
 

35

पुलिस के अनुसार छोटे भाई आकाश ने नर्मदा के किनारे खेड़ीघाट श्मशान घाट पर बड़े भाई सोनू को मुखाग्नि दी। इसके बाद घर आया, लेकिन, 18 घंटे के बाद घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।

45

परिजनों ने बताया कि सोनू की पत्नी पिछले कुछ समय से मायके इंदौर गई हुई थी और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद था, इसी वजह से सोनू ने आत्महत्या कर ली। 
 

55

पुलिस के मामले की जांच में जुटी हुई। जांच में यह बात सामने आई कि अब से 10 साल पहले सोनू और आकाश की बहन ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos