शर्मनाक...इनको मौत से भी नहीं डर..दरगाह में छिपकर कर रहे थे मुर्गा पार्टी, डॉक्टरों पर भी थूका...


भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन होने के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। उनको ना तो अपनी जान की चिंता है और ना ही अपने परिवार की परवाह। प्रदेश में धारा 144 लागू है, फिर भी इसे मजाक बना दिया है। इन लोगों ने स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। मध्य प्रदेश के दतिया शहर में ऐसा ही एक शर्मानक मामला सामने आया है। जहां कुछ लोग भरी दोपहरी में यहां की दावलपीर दरगाह में छिपकर मुर्गा पार्टी कर रहे थे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 11:52 AM / Updated: Apr 06 2020, 12:43 PM IST
15
शर्मनाक...इनको मौत से भी नहीं डर..दरगाह में छिपकर कर रहे थे मुर्गा पार्टी,  डॉक्टरों पर भी थूका...
दरअसल, 17 लोगों को रविवार की दोपहर पुलिस ने हिरासत में लिया है। वह दतिया के घने जंगलो में बनी दावलपीर दरगाह में मुर्गा पार्टी करते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पहले तो पुलिस ने इनकी जमकर खबर ली, फिर एंबुलेंस बुलाकर इन्हें अस्पताल भेजा। जहां इनका सैंपल लिया गया। इसके अलावा वहीं 11 तब्लीगी जमातियों के भी जांच की गई। ये जमाती 18 मार्च को निजामुद्दीन मरकज से यहां आए थे। स्वास्थ्य विभाग ने इनके कोरोना सैंपल लेकर डीआरडीओ ग्वालियर जांच के लिए भेजे हैं।
25
वहीं भोपाल में क्वारेंटाइन किए गए जमाती अस्पताल में अपनी मनमानी कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव जमाती अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं। वह डाक्टरों से खाने में चिकन बिरयानी की फरमाइश कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमें मरीजों जैसा खाना नहीं खाना। हम तो सिर्फ बिरयानी (चिकन बिरयानी) ही चाहिए, वो भी भैसें की, अगर वह नहीं आएगी तो हम कुछ नहीं खाएंगे।
35
रविवार के दिन ग्वालियर में भी शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां क्वारेंटाइन किए गए जमाती क्वारैंटाइन सेंटर में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता कर रहे हैं। जब इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी जगह बने क्वारैंटाइन सेंटर शिफ्ट किया तो वह जमकर हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं इनमें से एक युवक ने अस्पताल के स्टाफ पर थूक भी दिया। वह खाने में तरह-तरह की डिमांड कर रहे हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने 24 घंटों यहां पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं।
45
मध्य प्रदेश में अब तक 223 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इंदोर के बाद भोपाल में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है। रविवार रात शहर में इसके चलते पहली मौत भी हो गई। इनमें इंदौर 135, भोपाल 46, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा में एक संक्रमित मिले हैं। जबकि 16 लोगों की मौत भी हुई।
55
रविवार रात भोपाल शहर में 23 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 12 जमाती और वहीं 11 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी थे। सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में सोमवार सुबह 5 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं शनिवार को इनमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव और सीनियर आईएएस अधिकारी पल्लवी जैन गोविल, एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ डॉ. वीणा सिन्हा के अलावा भोपाल मंडी व्यापारी अब्दुल गफ्फार की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे पहले हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी और आयुष्मान योजना के सीईओ जे विजय कुमार की दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos