लॉकडाउन तोड़ने वालों पर टूट पड़ी लेडी TI, बोली जिससे शिकायत करना हो कर देना, मैं नहीं डरती..

इंदौर. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस जीतोड़ मेहनत कर रही है। जहां एक तरफ वह लोगों को समझा रही है, वहीं न मानने वालों को सबक भी सिखा रही है। कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में एक लेडी टीआई ने बेवजह घूमने वालों को डंडे से अपनी स्टाइल में समझाया। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 12:23 PM IST / Updated: Apr 21 2020, 06:25 PM IST
16
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर टूट पड़ी लेडी TI, बोली जिससे शिकायत करना हो कर देना, मैं नहीं डरती..

दरअसल, यह लेडी टीआई हैं इंदौर के सराफा थाने की प्रभारी अमृता सोलंकी। जो अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोमवार रात को जब दो दोस्त सड़कों पर घूमते दिखे तो इन्होंने उनकी डंडे से जमकर धुनाई कर डाली। मार खा रहे युवक ने जब धौंस दिखाने की कोशिश की तो टीआई ने कहा- मुझे किसी की धमकी मत दो, जिससे शिकायत करनी है जाकर कर देना, मैं किसी से नहीं डरती।

26

लेडी टीआई ने दोनों दोस्तो को एक दूसरे को डंडों से पिटवाया। बीच में बीच में अधिकारी कहती रही- तूने उसको धीरे मारा है, आवाज नहीं आई। तेज मार नहीं तो मैं इससे चार गुना तेज मारूंगी।

36

जब दोनों एक-दूसरे को मारकर जमीन में बैठ जाते तो टीआई कहती हैं, कैसा लगा। रोज आकर समझाती हूं तुम लोगों को। समझाकर थक गई मैं।

46

अमृता सोलंकी इंदौर से पहले राजगढ़ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी। जहां एक चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी रोकने के लिए वहां के एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। लेकिन कोर्ट ने उनके पक्ष को सही ठहराते हुए उनका पदस्थापन और पदोन्नति करके पोस्ट में वापस भेजा।

56

इंदौर पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा ने अमृता सोलंकी को इंदौर टीआई बनाकर भेजा।

66

टीआई अृमता सोलंकी अक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos