पढ़िए मम्मी-पापा की हत्या करने के बाद बेटी का लव लेटर, 'आप मेरे नहीं हुए तो किसी का नहीं होने दूंगी'

इंदौर (मध्य प्रदेश). तीन दिन पहले गुरुवार को आरक्षक ज्योति शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की हत्या करने वाली बेटी को इंदौर पुलिस मंदसौर लेकर पहुंची। मम्मी-पापा का कत्ल करने के बाद बाद वह अपने प्रेमी डीजे के साथ यहां की होटल में रुकी थी। जांच के दौरान पुलिस को कमरे से लड़की का एक बैग मिला है। जिसमें एक लव लेटर मिला है, जो उसने कुछ दिन पहले अपने प्रेमी डीजे के लिए लिखा था। इस प्रेम पत्र में लिखा हुआ कि वह इश्क में किस हद तक पालग थी। अपने प्यार की खातिर वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थी। पढ़िए हत्यारिन बेटी के लव लेटर..वो 5 मिनट जिंदगी सबसे मीठे पल...

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 2:30 PM IST / Updated: Dec 20 2020, 08:10 PM IST

16
पढ़िए मम्मी-पापा की हत्या करने के बाद बेटी का लव लेटर, 'आप मेरे नहीं हुए तो किसी का नहीं होने दूंगी'


लड़की ने यह लव लेटर अपने प्रेमी डीजे के लिए लिखा था, लेकिन वह दे नहीं पाई थी। जिसमें लिखा है कि ''सिर्फ 5 मिनट ही सही कम से कम आपसे (डीजे) एक मुलाकात तो हुई। आपसे हुई इस मुलाकात जिंदगी के सबसे कीमते और मीठे पल हैं। मैं चाहती हूं कि वो पल कुछ लम्हों के लिए वहीं ठहर जाएं। क्योंकि वो वापस कभी नहीं आ सकते हैं। आपके लिए जिंदगी कुर्बान है। अगर आप मेरे नहीं हुए तो मैं आपको किसी का नहीं होने दूंगी। मैं चाहती हूं कि हम दोनों के बीच कभी कोई नहीं आए। अगर जो भी आएगा उसका अंजाम बुरा होगा। मुझे सोच समझकर बहुत मजा आ रहा है। इसलिए किसी को भी दोनों की जिंदगी के बीच में नहीं आने देंगे'' (मृतक आरक्षक ज्योति शर्मा और उनकी पत्नी नीलम)

26


बता दें कि लड़की ने कबूल कर लिया है कि उसने प्रेमी डीजे के सात मिलकर ही अपने मम्मी पापा का कत्ल किया था। साथ ही यह भी कहा कि उनको रास्ते से हटाने का यह प्लान वह पिछले दो दिन से बना रहे थे। पुलिस ने बेटी को नाबालिग होने के चलते बाल सुधार गृह भेज दिया है, वहीं प्रेमी डीजे को  21 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रखा है। ( आरोपी धनजय उर्फ डीजे)

36


अपने मम्मी पापा की हत्या करने के बाद भी बेटी को कोई पछतावा नहीं है। वह कहती है कि वो डीजे से बहुत प्यार करती है। अपनी प्रेम काहानी सुनाते हुए बोली-कुछ महीनों पहले डीजे से आते-जाते मुलाकात हुई थी, फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। लेकिन यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। हम दोनों को मिलते मेरे पापा ने देख लिया था। उन्होने मेरी डीजे की पिटाई भी की और मेरे अकेले घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। फिर क्या था यहीं से हमने सोच लिया था कि अब तो हम मिलकर रहेंगे चाहे इसके लिए परिवार से भी क्यों ना दूर जाना पड़े। लेकिन पिता का डर था, क्योंकि वह पुलिस में थे, कहीं जाते तो वह पकड़ सकते थे। इसलिए मैंने डीजे के साथ मिलकर उनको मारने की प्लानिंग बनाई। (मृतक आरक्षक अपने परिवार के साथ)

46


नींद की गोलियां लेने के लिए जब मैं दुकान पर गई तो वहां नहीं मिली। इसके बाद डीजे यह गोली लेकर आया। दो दिन पहले डीजे ने 500 रुपए  में कत्ल करने का हथियार भी खरीद लिया था। गुरुवार रात मैंने मम्मी-पापा के खाने में वह नींद की गोलियां मिला दीं। खाना खाने के बाद वह गहरी नींद में सो गए। इसके बाद मैंने डीजे को कॉल करके बुला लिया। सबसे पहले महने मां की हत्या की। मैंने भी मम्मी के सिर पर वार किए। उनकी चीख सुनकर पापा जाग गए तो हमने पीछे से उनके सिर पर भी रॉड दे मारी। दोनों खून से लथपथ होकर कमरे में गिर पड़े। फिर मैं कुत्ता घुमाने के बहाने बाहर गई, ताकि किसी को कोई शक ना हो।

56


डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही शर्मा दंपती की हत्या करने वाले आरोपी धनंजय  (डीजे) और उसकी नाबालिग प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया। (मृतक आरक्षक के पिता रोते हुए)

66

बता दें कि गुरुवार सुबह सबसे पहले आरक्षक ज्योति शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा की हत्या का पता उनके बेटे को चला था। जब वह अपने दाद-दादी के घर से आया तो मम्मी-पापा खून से लथपथ होकर कमरे में पड़े थे। बेटे के चीखने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। (आरक्षक ज्योति शर्मा का बेटा)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos