ये कलेक्टर आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में पैदल पहुंचे रैनबसेरा, बुर्जुगों से बेटे की तरह पूछा हाल-चाल

Published : Dec 30, 2020, 08:20 PM IST

श्योपुर (मध्य प्रदेश). प्रदेश में दो-तीन दिन से कड़कड़ाती सर्दी पड़ रही है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में जहां कोई आग के सामने बैठा है तो कोई रजाईयों में दुबक हुआ है। वहीं इसी बीच मध्य प्रदेश के श्योपुर कलेक्टर ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। कलेक्टर साहब आधी रात को रैनबसेरे में गरीबों के हाल जाने के लिए पहुंच गए। जहां उन्होंने हर शख्स से पूछा कि आपको सर्दी के हिसाब से गर्म कपड़े मिल रहे हैं या नहीं।  

PREV
14
ये कलेक्टर आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में पैदल पहुंचे रैनबसेरा, बुर्जुगों से बेटे की तरह पूछा हाल-चाल


दरअसल, अनूठी  मिसाल पेश करने वाले यह अफसर श्योपुर के जिला कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव हैं। वह आधी रात को शहर के बस स्टैंड पर नगर पालिका  के जरिए संचालित रैनबसेरे में पहुंचे थे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा।
 

24


बता दें कि कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव  रैनबसेरे में  एक दम आदमी की तरह बनकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी सरकारी कार को करीब 200 मीटर दूर खड़ा कर दिया था। चेहरे पर मफलर बाध और कंबल ओढ़े पहुंच गए, जिससे कोई उनको पहचान ना सके। 

34


जैसे कलेक्टर साहब  रैनबसेरे में पहुंचे तो कर्मचारी उनको देखते ही चौंक गए, क्योंकि वह पहचान गए थे। हालांकि अफसर रैनबसेरे की सुविधाओं से वह संतुष्ट हुए। उन्होंने वहां पर ठहरे हर युवक से एक-एक करके बात की और कहा आपको किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है।

44

बता दें कि कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव अक्सर ऐसी मानवता की मिसाल पेश करते रहते हैं। पिछले दिनों वह तड़के शहर के वृद्धाश्रम भी इसी तरह आम आदमी बनकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बुजुर्गो द्वारा पानी की समस्या बताने पर दूसरे दिन ही बोरिंग मशीन लेकर जा पहुंचे और  समाधान करा दिया।

Recommended Stories