फिल्मी विलेन की तरह ये रेप का आरोपी: पुलिस को अपनी लोकेशन भेज देता चैलेंज, दम है तो मुझे पकड़कर दिखाओ

भिंड (मध्य प्रदेश). अभी तक आपने फिल्मों में खूब देखा और सुना होगा जहां विलेन पुलिस को चेतावनी देते हैं कि उनको पकड़कर दिखाओ। ऐसी ही एक कहानी रियल लाइफ में सामने आई है, जो कि मूवी मर्दानी-2 से काफी मेल खाती है। जहां एमपी के भिंड में रहने वाले रेप के एक आरोपी ने पुलिस चैलेंज कर रहा है। उसने 20 से 25 मैसेज और  लोकेशन भेजकर कहा कि अगर पुलिस में दम को हो उसे पकड़कर दिखाओ। हालांकि बाद में महिला  DSP ने उसको गिरफतार करके जेल भेज दिया। जानिए इस डॉन की पूरी कहानी...

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2021 12:16 PM
16
फिल्मी विलेन की तरह ये रेप का आरोपी: पुलिस को अपनी लोकेशन भेज देता चैलेंज, दम है तो मुझे पकड़कर दिखाओ


दरअसल, इस बदमाश का नाम रवि गुर्जर (23) है जो कि भिंड जिले के गोहद क्षेत्र बिरखड़ी का रहने वाला है। उसने एक युवती से ऑनलाइन पर दोस्ती करके उसे अपने प्यार के जाल में फंसाकर बलात्कार किया। जब युवती ने शादी करने को कहा तो कहने लगा कि वह शादी तो करेगा, लेकिन तुमसे नहीं किसी दूसरी लड़की से, तुम मुझे भूल जाओ। (आरोपी रवि गुर्जर (23))

26


जब पीड़िता के परिवार ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने  डेढ़ माह पहले परिवार के साथ पुलिस थाने में जाकर आरोपी खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने कहा कि पहले उसने शादी के नाम पर शारीरिक शोषण किया, फिर कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची तो वह भाग निकला। (भिंड महिला सेल डीएसपी पूनम थामा)

36


कुछ दिन बाद आरोपी ने  डॉन फिल्म के तरह भिंड महिला सेल डीएसपी पूनम थामा को वॉट्सऐस कॉल किया। चैलेंज करते हुए कहने लगा कि अगर मेरे घरवालों को जरा सा भी कुछ हुआ तो वह पुलिसकर्मियों को जान से मार डालेगा। इतना ही नहीं उसने कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। 'मेरा इंतजार 27 थानों की पुलिस कर रही है। मुझे पकड़ना मुमकिन नहीं, नामुमकिन है''।  करीब  20 से 25 मैसेज और फोन करके अपनी लोकेशन तक भेजी। कहता दम है तो मुझे पुलिस पकड़कर दिखाए। (भिंड महिला सेल डीएसपी पूनम थामा)

46

पुलसि ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार के लोगों को उठा लिया। लेकिन फिर भी वह पकड़ में नहीं आया, इसके बाद वह महिला डीएसपी कॉल करके चैलेंज देता था। कहता मैडम आपने मेरे पापा और चाचा को उठाकर अच्छा नहीं किया। फिर भी मुझे अपने घरवालों से कोई लेना देना नहीं है। आपको जो लगता है वह कीजिए, लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। मैंने अपना वीजा, पासपोर्ट तैयार करा लिया है। कुछ दिन बाद वह भारत छोड़कर विदेश जाने वाला है। अगर तुम पकड़ सकती हो तो पकड़कर दिखाओ।
 

56


बता दें कि आरोपी इतना शातिर था कि वह राहगीरों को इमोशनल ब्लैकमेल करके उनका मोबाइल लेकर पुलिस को अपनी लोकेशन भेजाता था। इतना ही नहीं  दूसरों के नंबर से वह महिला डीएमसी को चैलेंज करता था। फोन करने के अगले ही पल वह अपनी लोकेशन बदल लेता था। जब पुलिस मोबाइल को ट्रेस करती तो वह कहीं और होता था। जबकि मोबाइल वाले को तो पता भी नहीं होता था कि उसके फोन से किसी ने पुलिस को चैलेंज किया हुआ है। जिसके चलते पुलिस उसको नहीं पकड़ पा रही थी। (भिंड महिला सेल डीएसपी पूनम थामा)

66


पुलिस ने आरोपी रवि का पता बताने पर इनाम तक की घोषणा कर दी। जिसके बाद उसके सभी बैंक खातों को लॉक करवा दिया, जिससे वह पैसा नहीं निकाल सके। जिससे वह परेशान होकर अपने घर आ सके। आरोपी अवैध रेत खनन का काम करता था, पुलिस ने उसके साथ करने वाले रेत माफियाओं से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं सका। आखिर में आरोपी के ड्राइवर को पुलिस ने दर दबोचा, जिससे उसका असली मोबाइल नंबर मिला और नंबर को ट्रैक कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos