ज्योतिरादित्य के चचेरे भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा सिंधिया को इसलिए छोड़नी पड़ी कांग्रेस

भोपाल. (मध्य प्रदेश). एक दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब लग रहा है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर जाएगी। सिंधिया को कांग्रेस पार्टी छोड़ने के लेकर उनके चचेरे भाई  प्रद्युत देब बर्मन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा- मजबूरी में आकर सिंधिया ने ऐसा कदम उठाया है। वह काफी दिनों से राहुल गांधी मुलाकात करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन राहुल ने उनको मिलने के लिए समय नहीं दिया। इसलिए ज्योतिरादित्य ने पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा। वह अपने आपको पार्टी में अनाथ महसूस करने लगे थे बता दें कि प्रद्युत ने इसकी जानकारी 10 मार्च को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2020 9:09 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 02:51 PM IST
16
ज्योतिरादित्य के चचेरे भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा सिंधिया को इसलिए छोड़नी पड़ी कांग्रेस
सिंधिया के करीबी माने जाने वाले प्रद्युत देब बर्मन ने कहा-हम सब को बहुत दुख है कि जिस पार्टी को हम सोच रहे थे कि भारत को अगले पीढ़ी तक ले जाएगी, आज वो अपने सारे नेताओं को खो रही है। जब मैंने देर रात ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने इंतजार किया और इंतजार करते रहे, लेकिन उनके द्वारा कोई भी अप्वाइंटमेंट नहीं मिली। इसलिए मुझको ऐसा करना पड़ा है।
26
प्रद्युत देब बर्मन मंगलवार को फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए कहा-जब मैंने त्रिपुरा में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था तभी मुझको लगने लगा था कि अब इस पार्टी का कुछ नहीं होने वाला।
36
राहुल गांधी ने जब कांग्रस अध्यक्ष पद छोड़ा था। तभी से कोई हमारी नहीं सुनता था। उस दौरान मुझे पार्टी ने मझधार में छोड़ दिया था। हमारे विचारों को दर किनारे किया जाने लगा था।
46
बता दें कि युवा नेता बर्मन का ताल्लुक त्रिपुरा के युवा नेता और माणिक्य राजघराने से हैं और वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के रिश्ते में चचेरे भाई हैं।
56
आप को बता दें कि त्रिपुरा राजघराने के नेता प्रद्युत किशोर माणिक्य देब बर्मन त्रिपुरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल 2019 में प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकी वे अभी भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यापत्र नहीं दिया है।
66
एक प्रोग्राम के दरौन कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ प्रद्युत देब बर्मन।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos