तस्वीरों में देखिए रेपिस्ट बाबा का रुतबा: नेता-पुलिस अफसर, बिल्डर जिसके भक्त, लेकिन गुरूजी ने रचा दी पाप लीला!

रीवा (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के रीवा से संत समाज को कलंकित करने वाला शर्मनाक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कथावाचक महंत सीताराम दाज महाराज ने एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया। आरोपी ने पहले होटल में जबरदस्ती पीड़िता को शारब पिलाई फिर दरिदंगी की गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। तस्वीरों में देखिए कैसे बाबा का आशीर्वाद के लिए झके दिग्गज...

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 8:10 AM IST / Updated: Mar 30 2022, 01:46 PM IST
17
तस्वीरों में देखिए रेपिस्ट बाबा का रुतबा: नेता-पुलिस अफसर, बिल्डर जिसके भक्त, लेकिन गुरूजी ने रचा दी पाप लीला!

महंत पर रेप का आरोप लगने के बाद सनसनी फैल गई है। आरोपी बाबा के भक्तों में मंत्री-विधायक से लेकर उद्योगपति और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभ अध्यक्ष गिरीश गौतम से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ उसकी तस्वीरें सामने आई हं। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

27

आरोपी बाबा के भक्तों की लिस्ट में कई हाईप्रोफाइल और प्रभावशाली लोग शामिल हैं। इस तस्वीर में आप रीवा के एसपी नवनीत भसीन को देख सकते हैं। जो  सीताराम दास एसपी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मान करता हुआ दिख रहा है। एसपी बाबा के शिष्य हैं और उनके साथ कई तस्वीरें हैं।

37

इस तस्वीर में आप रीवा के आयुक्त अनिल सुचारी को देख सकते हैं, जहां वह रेपिस्ट बाबा सीताराम दास के साथ नजर आ रहे हैं। जहां आयुक्त सीताराम दास को श्रीफल देकर सम्मानित कर रहे हैं। यह तस्वीर ज्यादा पुरानी नहीं बल्कि कोरोना काल की बताई जा रही है।
 

47

आरोपी बाबा सीताराम दास के भक्तों की सूची में रीवा के कई बड़े बिजनेसमैन और  बिल्डर्स भी शामिल है। जब कभी वो रीवा के दौरे पर आता था तो उससे मिलने के लिए जिले के उद्योगपतियों की कतार लगी रहती थी। बताया जाता है कि इस बार भी वह एक बिल्डर के बुलावे पर ही रीवा आया था। लेकिन इस बार उसने एक बच्ची के साथ रेप कर दिया।

57

यह तस्वीर पिछले दिनो रीवा में हुए एक धार्मिक समारोह की है। जिसमें शिरकत करने के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे हुए थे। इसमें आरोपी बाबा सीताराम दास भी आया हुआ था, जहां दोनों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

67

बता दें कि  सीताराम दास 1 अप्रैल से होने वाले हनुमान कथा वाचन के लिए रीवा आया हुआ था। जहां वह 28 मार्च की शाम सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका एक चेला सतना जिले की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सर्किट हाउस लेकर पहुंचा। जहां बच्ची को पहले जबरदस्ती बंद कमरे में शराब पिलाई गई। इसके बाद बाबा ने उसका रेप किया।

77

नाबालिग लड़की के साथ पाप की लीला करने वाला आरोपी जाने-माने संत वेदांती महाराज का शिष्य है। 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रीवा में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य रामविलास वेदांती की कथा होने वाली है। आरोपी इसकी तैयारी करने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि 30 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा आने का कार्यक्रम है। वे यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos