चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोंदित किया। पीएम ने कहा- कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा, इंतजार करना होगा। आज ये चीते मेहमान बनकर आए हैं, इस क्षेत्र से अनजान हैं। ये चीते कूनो नेशनल पार्क को अपना घर बना पाएं, इसके लिए हमें इंतजार करना होगा।