गुना (मध्य प्रदेश). भारत का 70 साल का इंतजार आज खत्म हुआ। नामीबिया से आए 8 चीतों में से तीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉक्स खोलकर मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में छोड़ा। हालांकि अभी यह चीते बाड़े में बने क्वारंटाइन एरिया में रहेंगे। सबसे पहले इन चीतों को ग्वालियर एयरपोर्ट तक विशेष विमान से लाया गया था। यहां से उन्हें चिनूक हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया।