ग्वालियर. मध्य प्रदेश के विंध्य और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बारिश की तबाही से हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों लोग पानी में फंसे हुए हैं तो सैंकड़ों गांव डूब चुके हैं। सिंध नदी जिस तरह से तबाही मचा उससे पांच पुल तिनके की तरह बह गए हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार सिंध नदी का ऐसा भयानक रौद्र रूप देखा है। आलम यह हो गया है कि बाढ़ के खतरे के कारण शिवपुरी के 100 से ज्यादा गांव खाली करवाए गए हैं। लेकिन इन सबके बीच भारतीय सेना देवदूत बनकर लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने गन छोड़कर नाव की पतवार संभाल ली है। अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों की सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए किसी को खाट पर तो किसी को हेलिकॉप्टर बचाकर ला रहे...