मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर दतिया और रीवा के जिला कलेक्टरों और रेस्क्यू टीम से राहत-बचाव कार्यों और हालातों के बारे में जानकारी ली। पहले सीएम हेलिकॉप्टर के जरिए श्योपुर और दतिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। इसके बाद चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में पहुंचे और लोगों से बातचीत की।