वहीं कुछ दिन पहले पायलट ने इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनसे ग्वालियर-चंबल संभाग की सीटों पर चुनाव प्रचार करने का आग्रह किया था। मैंने भी उनकी बात मानते हुए यह जिम्मेदारी ले ली है। क्योंकि मेरे लिए पार्टी से बड़ा कुछ नहीं है, मैं एक कांग्रेस नेता हूं, पार्टी जब चाहे जहां मेरा उपयोग कर सकती है। में अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटूंगा।