ग्वालियर. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन यहां की सियासत जोरों पर है। सत्ताधारी बीजेपी को इन चुनावो में मात देने के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है। वह हार हाल में इन सीटों को जीतना चाहती है। अब कांग्रेस ने ग्वालियर-चंबल इलाके में सिंधिया के गढ़ को हिलाने के लिए अपना नया दांव चला है। वह इस इलाके में राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट को उनके ही जिगरी दोस्त के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतारने का प्लान बनाया है।