भारत रत्न: देखिए अटल बिहारी वाजपेयी की 20 दुर्लभ तस्वीरें, बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर

ग्वालियर (मध्य प्रदेश).भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज दूसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि देश के विकास में अटल जी को हमेशा याद रखा जाएगा इस मौके पर हम आपको अटलजी की अनदेखी तस्वीरें दिखा रहे हैं। जिसमें वह अपने बचपन से लेकर प्रधानमंत्री की शपथ तक में नजर आ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 6:12 AM IST / Updated: Aug 16 2020, 11:58 AM IST
121
भारत रत्न: देखिए अटल बिहारी वाजपेयी की 20 दुर्लभ तस्वीरें, बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर


बता दें कि अटली जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णा बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा देवी था। वह अपने गांव के स्कूल में टीचर और एक कवि भी रह चुके हैं। अटल जी भारतीय जनता पार्टी के पहले ऐसे नेता थे जिनको प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है। वह तीन बार देश प्रधानमंत्री पद पर रहे, पहली बार 1996 में वे 13 दिन, दूसरी बार में उन्होंने 1998-1999 में 13 महीने सरकार चलाई। इसके बाद फिर वह पूरे 5 साल के लिए प्रधानमंत्री बने रहे।

221

अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी।

321

पंडित दीन दयाल उपाध्याय के साथ अटल बिहारी वाजपेयी

421

किशोर अवस्था में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान वाजपेयी जी।

521

युवा अवस्था के दौरान किसी विषय पर मंथन करते हुए वाजपेयी जी।

621

पूर्व प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर राव के साथ अटल बिहारी वाजपेयी।

721

मुरली मनोहर जोशी और एलके आडवाणी के साथ वाजपेयी

821

पीएम बननने से पहले एक जनसभा को संबंधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी

921

अपने घर में भोजन तैयार करते वाजपेयी

1021

प्रधानमंत्री की शपथ लेते हुए अटल बिहारी वायपेयी जी।

1121

सीढ़ियां चढ़ने के दौरान छलांग लगाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी।

1221

अपने पालतु कुत्तों के साथ वाजपेयी जी।

1321

पीएम बनने के बाद एक समारोह में दो बच्चियों को गोद में लिए वाजपेयी जी।

1421

अजमेर दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोग वाजपेयी जी को अपनी पगड़ी पहनाते हुए।

1521

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और जॉर्ज फर्नांडीज के साथ वाजपेयी

1621

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथ वाजपेयी

1721


अभिनेत्री श्रीदेवी और ऐश्वर्या के साथ अटल बिहारी वाजपेयी

1821


भारतीय सेना के साथ कश्मीर में वाजपेयी

1921

अटल जी अपनी भतीजी माला के साथ। माला की शादी में तीन दिन ग्वालियर में रहे थे।

2021

अपनी दत्तक पुत्री नमिता के साथ अटल बिहारी वाजपेयी

2121

प्रधानमंत्री मोदी अटल जी को अपना राजनीतिक गुरू मानते थे, एक समारोह में वाजपेयी से आर्शीवाद लेते हुए पीएम मोदी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos