बता दें कि अटली जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णा बिहारी वाजपेयी और माता का नाम कृष्णा देवी था। वह अपने गांव के स्कूल में टीचर और एक कवि भी रह चुके हैं। अटल जी भारतीय जनता पार्टी के पहले ऐसे नेता थे जिनको प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है। वह तीन बार देश प्रधानमंत्री पद पर रहे, पहली बार 1996 में वे 13 दिन, दूसरी बार में उन्होंने 1998-1999 में 13 महीने सरकार चलाई। इसके बाद फिर वह पूरे 5 साल के लिए प्रधानमंत्री बने रहे।